How To Apply Online GST Registration in Maharashtra. GST Registration Process Steps By Steps .
Online GST Registration in Pune starting at Rs 999. Work wills Dane within 3 Days from best Chartered Accountants. Office Visit for consultancy Free. 100 % Support for GST return filing.
India में सन 1986 में सबसे पहले Tax के रूप में MODVAT की सुरवात हुईं, जो राजीव गांधी की सरकार में वित्त मंत्री रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह ने की। Let's See How To Apply Online GST Registration Steps By Steps GST Registration Process
बाद में 1999 में प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी ने भारत मे "गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST)" लाने की बात रखी और GST का मॉडल तैयार किया था । फिर 1 जुलाई 2017 को भारत के राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार द्वारा सुरवात की गई।
बाद में 1999 में प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी ने भारत मे "गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST)" लाने की बात रखी और GST का मॉडल तैयार किया था । फिर 1 जुलाई 2017 को भारत के राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार द्वारा सुरवात की गई।
Is GST registration mandatory for new business?
|
---|
What are the documents required for GST registration
|
---|
Sole Proprietors | Partnerships and LLP | Pvt.Ltd Company | Society or Club |
---|---|---|---|
Owner’s PAN card | PAN cards of partners | Company PAN card | club or society’s PAN card |
Owner’s Aadhaar card | Aadhaar card of authorized signatory | Signatory’s Aadhaar card | club or society’s registration certificate. |
Owner’s photograph | Photographs of partners | MOA | Photograph of partners |
Proof of address | Address proof of partners | Business’ principal address proof | registered office’s address proof |
Bank account details | Bank details | Bank details | Bank account details |
Etc. | Partnership deed | Incorporation certificate | Authorization letter |
Business’ principal address proof | PAN card of all directors | Etc. | |
LLP proof of registration | Signatory’s appointment proof |
How do I register for GST?
|
---|
We Help You To Register Your GST Number Visiting to your Office, and Online Process also we can do without Visiting to your Office. Get A Call From Expert & Register Your GST By Us. We Will Send the GST No. & Certificate. Will Do Doorstep Services.
Part I: Generate GST TRN No. - GST Registration के सुरवात में हमे सबसे पहले एक TRN No.(Temporary Registration Number) Generate करना होगा। उसके लिए हमे GST के official portal https://www.gst.gov.in/ पे जाना होगा। उसके अंदर Service Tab में आपको New Registration का चुनाव करना है।
फिर आपके सामने एक New Registration का Page खुलेगा। इसमे दी गई सब जानकारी को आपको भरना है। जिसमें आपका Mobile Number और Valid E-mail address भी होना, उसपर एक OTP आयेगा। यह सिर्फ 10 मिनिटों के लिए होगा।
अगर कुछ समस्या आती हैं तो आप इसको regenerate भी कर सकते हैं। Mobile और E-mail के OTP submit करने के बाद आपका TRN No. Generate हो जाता हैं। फिर आपको click Proceed कर देना है।
Part II: Generate GST Application form - आप को फिर से TRN NO. से Application Page पे आना होगा और captcha text को Enter करने के बाद आपको एक और OTP आएगा यह पहले से अलग होगा। आपको New OTP Enter करते ही जो Form खुलेगा उसे अच्छी तरह से पढ़कर आनेवाले Pages को Save करते जाना हैं।
यह Save की उई Information 15 दिनों तक वैसे के वैसे Save रहेंगी उसके भीतर आपको आगे की Proccess कर लेनी हैं, नही तो वह भी automatically Delete हो जाएगी।
Part III:Filling GST Application form -
जैसे के मैंने आपको सुरुवात में ही कहा था के आपको Releted सारे Document Scanned करके रखनी है। अब Application के तीसरे Steps में आपको अपने सारे Scanned Document upload करने होते हैं। जिसमें आपका Bank Account Number and IFSC Code, आपके photo, pan card, Adhar card, Partnership Firm है तो Partnership Deed. Etc.
Part IV: Registering for DSC-
DSC - Digital Signature Certificate यह सबके लिए करनी जरूरी नही होती हैं। अगर आप की Pvt. Ltd. Company या LLP. हैं तो आपको DSC करना अनिवार्य है। नही तो आप GST filling के time पे अपना OTP mobile या E-Mail का देखे भी कर सकते हैं।
Part V: Verify and Submitted GST Application -
हम जब final stage पर आते हैं तो हमे GST Application को Verify करके Submit कर देना होता है। Verification के 3 तरीके हैं। आप DSC - Digital Signature Certificate से कर सकते है, नही तो आप e-signature से भी कर सकते हैं।
लेकिन मैं आपको Suggest करूँगा के आप अपना OTP जो mobile या E-Mail पे आता है उससे ही करे। यह सब हो जाने के बाद आपके mobile no. पे ARN No. (Application Reference Number) आता हैं जिससे आप अपने GST Application के status देख सकते हैं।
जैसे ही आपके Application Status में “Approved” दिखेंगा तो आपके Mobile और E-Mail पे GSTIN का temporary user name & password आ जाएगा। आप का GSTIN number ही temporary user name होता हैं। 3-5 दिन के अंदर आप Registration Certificate को download कर सकते हैं।
How do I cancel my GST registration?
|
---|
जैसे के आपको पता ही है जिसका सालाना व्यापार लेनदेन 20 Lakhs से कम होता हैं उनको GST से राहत मिली है। लेकिन वह चाहें तो GST भर भी सकता हैं और उसके फायदे भी ले सकता है। GST registration करना है वह हमें किसीसे भी करवा सकते।
लेकिन जब GST Cancel करने की बात आती हैं, तो इसे सिर्फ 3 लोग Cancel कर सकते है।
1) GST taxpayer खुद जिसके नाम से GST Registration हुवा है।
2) GST का जो मुख्य सरकारी Officer है वह।
3) Taxpayer ने अगर Legally किसको heir किया हुआ है तो वह।
When a Taxpayer Can Cancel the GST registration?
Conditions-
1) अगर आपने आपका business हमेशा के लिए बंद कर दिया हो तो। permanent business closed.
2) अगर आपने आपका business किसीको बेच दिया या किसी दूसरे के साथ गठबंधन कर लिया तो आप GST permanently Closed कर सकते हैं।
3) भविष्य में सुरवात होने वाले business के लिए आपने GST registration किया लेकिन वह सुरु हुवा ही नहीं तो आप GST को Cancel करके permanently Closed कर सकते हैं।
4) किसी कारण Taxpayer सरकार की नजरों गुनहगार साबित होता हैं, और उसे से GST filling की अनुमति नही दी जाती हैं तो वह GST को Cancel करके permanently Closed कर सकते हैं।
GST Cancellation Steps by Step -
1) Go To - https://www.gst.gov.in/
2) आपके username और password से आप अपने GST के portal Enter होना है।
3) फिर आपको cancellation on provisional registration पे Click कर देना है।
4) फिर आपको एक popup मिलेगा जिसमे ओ पुछेगा के taxpayer has raised any tax invoice in the period of GST। मतलब आपका किसी महीने का GST भरना तो बाकी नहीं। Simply Click on NO.
5) फिर आपको सब Verification process कर लेनी है। और उसके Related information भर देनी है।
6) फिर आपको 5 - 10 दिनों के अंदर GST registration को cancel होने का Confirmation E-Mail और Mobile पे Msg आएगा।
GST FAQ - Ask Your GST Queries |
---|
GST registration करने के बाद में आपके Mail और mobile No. पे ARN No. (Application Reference Number) आता हैं। वैसे तो GST registration के बाद वह 5-10 दिन के भीतर Process होता हैं, लेकिन आप ARN NO. की सहायता से उसकी status को check / track कर सकते हैं। GoTo - https://www.gst.gov.in/ - Services/ Track Application Status.
No comments:
Post a Comment
धन्यवाद! Thanks For Your Valuable Feedback और कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमे Comments करके पूछ सकते है धन्यवाद!